/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/15/android-apps-found-with-dangerous-phonespy-spyware-1636965463.jpg)
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को एकबार फिर से सावधान होने की जरूरत है। हाल ही में एक नए स्पाईवेयर के बारे में पता चला है जो बेहद खतरनाक है। यह यूजर्स के पर्सनल डेटा चुराता है। यह ऐप्स के अंदर मौजूद होता है।
हालांकि, यह खतरनाक स्पाईवेयर कहां-कहां फैला है इसके बारे में आने वाले टाइम में ही पता चलेगा। इसको PhoneSpy नाम दिया गया है। रिसर्चर के अनुसार, ये स्पाईवेयर फोन के वल्नेरेबिलिटी का फायदा ना उठाकर पहले किसी ऐप में मौजूद होता है।
मोबाइल सिक्योरिटी फर्म Zimperium ने इसका खुलासा किया है। PhoneSpy को 23 ऐप्स में देखा गया है। यह स्पाइवेयर आइडेंटिटी चुराने के अलावा भी ये ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। रिसर्चर के अनुसार, PhoneSpy फोन के कैमरे का एक्सेस लेकर यूजर्स की बिना जानकारी के रियल टाइम फोटो और वीडियो ले सकता है।
इन फोटो या वीडियो से यूजर्स को पर्सनल या कॉरपोरेट ब्लैकमेल किया जा सकता है। इसके अलावा इसका यूज साइबर स्पाई के लिए भी किया जा सकता है। ये काफी डरावना है लेकिन अगर यूजर्स ने गलती से PhoneSpy इंफैक्टेड ऐप को डाउनलोड कर लिया है तो उन्हें सावधान हो जाने की जरूरत है।
ये ऐप्स कई तरह की परमिशन मांगते हैं। परमिशन देने के बाद PhoneSpy अपने आपको फोन के ऐप मेन्यू से हाइड कर लेता है और यूजर को बैकग्राउंड में ट्रैक करता है। रिसर्चर के अनुसार ये ऐप्स फिलहाल प्ले स्टोर पर नहीं है।
PhoneSpy अपने आपको वेब-ट्रैफिक रिडायरेक्शन या सोशल इंजीनियरिंग के जरिए फैलाता है। इस स्पाईवेयर को ट्रैक करना काफी मुश्किल है। इस वजह से यूजर्स को किसी थर्ड पार्टी से ऐप डाउनलोड करने से बचना चाहिए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |