देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में एक दिन पहले की तुलना में वृद्धि दर्ज की गयी और इस दौरान 11 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हालांकि स्वस्थ होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रहने से सक्रिय मामलों में गिरावट रही। 

इस बीच देश में मंगलवार को 52 लाख 69 हजार 137 लोगों को कोरोना के टीके (corona vaccine) लगाये गये और अब तक एक अरब नौ करोड़ 63 लाख 59 हजार 208 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (union health ministery) की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11466 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 43 लाख 88 हजार 579 हो गया है। 

इसी दौरान 11961 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 37 लाख 87 हजार 047 हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 955 घटकर 139683 रह गये हैं। इसी अवधि में 460 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 61 हजार 849 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.42 फीसदी, रिकवरी दर 98.25 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 294 घटकर 71644 रह गये हैं। 

राज्य में 6319 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4921312 हो गयी है। इसी अवधि में 384 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 34362 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 338 घटकर 16943 रह गये हैं जबकि 27 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140430 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1293 घटकर 6461956 रह गयी है। 

तमिलनाडु में सक्रिय मामले घटकर 10271 रह गये हैं तथा 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 36238 हो गयी है। राज्य में अभी तक 26,64,247 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। पूर्वात्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 72 बढऩे से इनकी संख्या 5782 हो गई है और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 120151 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 453 तक पहुंच गया है। 

दक्षिण भारत के कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों में 34 की कमी आई है और कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 7984 रह गयी है। राज्य में चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38122 हो गया है। राज्य में अब तक 2944422 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में 133 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या 3233 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वाले लोगों की तादाद 2051082 हो गयी है, जबकि इस महामारी से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14403 हो गया है। तेलंगाना में सक्रिय मामले चार बढ़कर 3754 हो गये हैं जबकि यहां एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3968 हो गया है। वहीं 665101 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले सात बढऩे से कुल मामलों की संख्या 349 हो गयी हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1414736 तक पहुंच गयी है। 

वहीं मृतकों का आंकड़ा 25091 पर बरकरार है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 17 बढऩे से 7916 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 12 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19252 हो गया है तथा अब तक 1572711 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले पांच घटने के बाद इनकी संख्या घटकर 233 रह गई है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 992401 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 13586 हो गयी। पंजाब में सक्रिय मामले 229 हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 585821 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 16566 है। गुजरात में सक्रिय मामले आठ घटकर 209 हो गये हैं तथा अब तक 816485 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 10090 पर बरकरार है। बिहार में अब तक 716443 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा 9661 पर बरकरार है।