केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि इस साल 2021 में जेईई (मुख्य) और एनईईटी की प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को सवालों के जवाब देने में अधिक विकल्प मिलेगा। पोखरियाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण छात्रों पर दबाव को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई परीक्षाओं का पाठ्यक्रम कम कर दिया गया है। और इस बार कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र संशोधित पाठ्यक्रम से तैयारी कर सकते हैं।


मंत्री ने कहा कि चूंकि इस साल जेईई और एनईईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में कोविड-19 के कारण पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती की गई थी, इसलिए उम्मीदवारों के पास सवालों के जवाब देने के लिए अधिक विकल्प होंगे। जिससे  विद्यार्थियों को उत्तर देने में आसानी होगी। इससे प्रश्न पत्रों के उत्तर में  सहूलियत के तौर पर किया जा रहा है क्योंको महामारी के कारण विद्यार्थियों का काफी नुकसान हुआ है।