/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/07/A-1623075395.jpg)
बिहार में मॉनसून की दस्तक से पहले ही मौसम विभाग ने भारी बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है। बता दें कि बिहार में प्री मॉनसून की बारिश शुरू हो गई है। इस बीच मौसम विभाग ने चंपारण समेत पूरे उत्तर बिहार में भारी बारिश के अलावा बेतिया में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है।
बिहार में मॉनसून के अगले 48 घंटे में दस्तक देने की संभावना है। बताया जा रहा है कि यह पूर्णिया की ओर से राज्य में प्रवेश कर सकता है और अगले 48 घंटे तक उत्तर बिहार में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से बिहार में बारिश और वज्रपात को लेकर अगले 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में अगले 48 घंटे में कुछ जिलों में भारी की संभावना है। इसके अलावा लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून (Monsoon) फिलहाल बिहार और बंगाल की सीमा के बागडोगरा तक पहुंच चुका है। अभी बिहार की सीमा से सबसे निकटवर्ती मॉनसून करंट 160 से 165 किमी दूर है और यह अपने स्वाभाविक गति से तेज बिहार की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में मॉनसून की एंट्री पूर्णिया के रास्ते होगी और इसके 11 जून की शाम से लेकर 12 जून की शाम तक बिहार में प्रवेश के आसार हैं।
अगर बिहार में मॉनसून की एंट्री 11 या 12 जून को होती है तो पिछले 5-6 सालों में यह पहला मौका होगा जब यह समय से पहले पहुंचा हो। बिहार में साल 2015 में मॉनसून की एंट्री 22 जून को, 2016 में 17 जून को, 2017 में 16 जून को, 2018 में 25 जून को, 2019 में 22 जून और साल 2020 में 13 जून को हुई थी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |