उत्तर प्रदेश के रामपुर के शाहबाद नगर में बंदरों ने एक लाख रुपये हवा में उड़ा दिए और लोगों ने भी रुपयों की बारिश का खूब फायदा उठाया। पेड़ से नोट गिरते देख लोग उन्हें उठाने के लिए दौड़ पड़े और जिसके हाथ जितने रुपए आए वो बटोर लिए। जानकारी के अनुसार बरेली निवासी विनोद कुमार रामपुर जा रहे थे। 

उन्हें जमीन के लिए स्टांप खरीदने थे। बीच रास्ते एक बंदर ने उनसे बैग छीन लिया और ऊंचे पेड़ पर जा बैठा। बैग में दो लाख रुपए थे। बंदर बैग से रुपए निकालकर उड़ाने लगा। बंदर ने करीब एक लाख रुपए हवा में उड़ा दिए। वकील विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि बैग में दो लाख रुपए थे। वहां भीड़ एकत्र हो गई। लोग हूटिंग करने लगे और तालियां बजाने लगे और देखते ही देखते बंदर ने एक लाख रुपए उड़ा दिए। 

लोग रुपए बटोरने लगे। लगभग 30 मिनट से अधिक तक यह क्रम जारी रहा। हालांकि विनोद के आग्रह पर कुछ लोगों ने रुपए लौटा दिए। वकील को 95,000 रुपए ही वापस मिल पाए। बाकी के 5,000 रुपए किसी ने रख लिए। कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।