/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/10/01-1639145494.jpg)
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर की ED रिमांड 3 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। ED ने आरोप लगाया कि उन्हें दीपक रामदानी और कुछ जेल अधिकारियों को किए भुगतान के बारे में जानकारी चाहिए। ED को सह-आरोपी दीपक रामदानी की 5 दिन की रिमांड भी मिली है।
ये भी पढ़ेंः अगर आता है जरूरत से ज्यादा पसीना तो हो जाएं सावधान, गंभीर हो सकते हैं इसके परिणाम
सुकेश चंद्रशेखर ने कथित तौर पर जपना से 3.5 करोड़ रुपये की ठगी की थी और वादा किया था कि वह उस पैसे का इस्तेमाल उसके पति को जेल से छुड़ाने के लिए करेगा। जपना के पति रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) मामले में धन की कथित हेराफेरी के सिलसिले में जेल में है। चंद्रशेखर ने मालविंदर के भाई शिविंदर सिंह की पत्नी के साथ भी कथित तौर पर धोखाधड़ी की थी।
ये भी पढ़ेंः अब विदेश में भी बजेगा PM मोदी का डंका, भारत की यह सर्विस कई देशों में होगी शुरू
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली कारागार विभाग ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के सेल पर छापा मारकर एक लाख रुपये से अधिक की चप्पल और दो महंगी जींस बरामद की है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, सुकेश चंद्रशेखर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत शहर की मंडोली जेल में बंद है। छापेमारी के एक सीसीटीवी वीडियो में जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह के सामने कथित ठग सुकेश को रोते हुए दिखाया गया है। फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |