‘मनी हाइस्ट’ के पांचवे सीजन का वॉल्यूम वन रिलीज हो गया है। शो की बस एक कड़ी ही आनी बाकी है, जो कि 3 दिसंबर को आएगी। शो में खूब धमाल देखने को मिल रहा है। प्रोफेसर के हाथ से गेम फिसलता दिख रहा है। आगे प्रोफेसर और उनके साथियों का क्या होगा ये हमे अने वाली वॉल्यूम 2 में पता चलेगा।अब इसी बीच एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर देखते ही लोगों को प्रोफेसर याद आ रहा है।

अब लोगों ने प्रोफेसर को पाकिस्तान में खोज लिया है। दरअसल, तस्वीर में नजर आ रहा शख्स प्रोफेसर  नहीं बल्कि उसका हमशक्ल है। ट्विटर पर एक पाकिस्तानी यूजर ने पाकिस्तान के एक शख्स की तस्वीर पोस्ट की है। फोटो में दिखा रहा शख्स काफी हद तक ‘मनी हाइस्ट’ के प्रोफेसर जैसा ही दिख रहा है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि लुक्स के साथ ही दाढ़ी, हेयरस्टाइल और चश्मा भी प्रोफेसर जैसा ही है। 

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शख्स किसी जनरल स्टोर पर खड़ा है। उसे देखकर यही लग रहा है कि वो जनर स्टोर चलाता है, जहां वो कॉपी में कुछ हिसाब-किताब लिख रहा है। तस्वीर पूरी तरह से कैंडिड लग रही है, यानी फोटो खिचवाने वाले शख्स को इस बात का अंदाजा नहीं कि उसकी फोटो क्लिक की गई है। फोटो शेयर करने वाले यूजर ने लिखा, '#MoneyHeist ला कासा दो पत्ते डिस्प्रिन.' ये ट्वीट सामने आते ही तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।