मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब वे एक बार फिर चर्चा में हैं।  दरअसल हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक टिकटॉक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सैफ अली खान और ममता कुलकर्णी की 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘आशिक आवारा’ का गाना गा रही हैं। हसीन जहां ने ‘आज अभी इसी वक्त यह, मुझको पता चला है, क्या पता चला है कि मुझे प्यार प्यार प्यार हो गया है।’ गाना गाया। हसीन जहां का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इंस्टाग्राम पर हसीन जहां के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग लगातार इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोग हसीन जहां की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब हसीन जहां को ट्रोल किया गया हो। गौरतलब है कि 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां के लगाए गए मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था। हसीन जहां ने शमी और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। बता दें कि मोहम्मद शमी ने 6 जून 2014 को कोलकाता की मॉडल हसीन जहां से शादी की थी। हसीन एक मॉडल थीं, फिर वो कोलकाता नाइट राइडर्स की एक चीयर लीडर बनीं। इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। फिर शमी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की।