आईसीसी टी20 विश्व कप-2021 (ICC T20 WC) को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल चुका है। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia Vs Pakistan) के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले हालांकि पाकिस्तान टीम के लिए अच्छी खबर नहीं आई है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के दो अहम खिलाड़ियों की तबीयत खराब हो गई है। मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने बुधवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया क्योंकि उनको हल्का बुखार था। बुखार होने के कारण उनका कोविड-19 टेस्ट (Covid 19 Test) कराया गया लेकिन दोनों के टेस्ट निगेटिव आए हैं। पाकिस्तान हालांकि इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं लग रही है और वह फिर इन दोनों की जांच करेगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (pakistan cricket board) ने एक बयान में दोनों खिलाड़ियों की सेहत पर अपडेट दिया है। अहम मुकाबले से पहले मेडिकल पैनल मलिक-रिजवान की सेहत पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।' बताते चलें कि एकमात्र पाकिस्तान ही ऐसी टीम है, जो पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। विकेटकीपर रिजवान शानदार लय में हैं तो मध्यक्रम में अनुभवी बल्लेबाज मलिक भी उपयोगी पारी खेल रहे हैं।