/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/25/DAILYNEWS-1677329065.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अप्रैल को सुबह साढ़े दस बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये करीब 71,000 नये भर्ती किये गये कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने मंगलवार को यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि मोदी 19 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 45 विभिन्न स्थानों पर वर्चुअल रुप से इन नवनियुक्त कर्मचारियों को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ेंः ये आलू है सोने-चांदी से भी महंगा, एक किलो की कीमत में खरीद लेंगे झुमके, जानिए क्या है इतना खास
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी, उसी दिन तेलंगाना में रेल कलारंग, भोईगुड़ा, सिकंदराबाद में आयोजित एक समारोह में एससीआर महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में रोजगार मेला योजना के तहत केंद्र सरकार के नव चयनित कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
ये भी पढ़ेंः गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कही ऐसी बड़ी बात
रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। समारोह दक्षिण मध्य रेलवे के चार स्थानों- सिकंदराबाद, विजयवाड़ा, गुंटकल और नांदेड़ में आयोजित किया जा रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |