नई दिल्ली। भारत सरकार ने गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को झटका देने की ठान ली है। क्योंकि, सरकार अब खुद का चैटजीपीटी लेकर आ रही है जिसको फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। दरअसल केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि वो भारत का खुद का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चौटबॉट लेकर आ रहे हैं, जो कि बिल्कुल चैटजीपीटी जैसा एआई चैटबॉट होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए भारतीयों को कुछ हफ्तों का इंतजार करना पड़ेगा। 

ये भी पढ़ेंः ये है सबसे खौफनाक Online गेम, अब तक 50 लोग कर चुके हैं आत्महत्या, मामला जानकर उड़ेंगे होश

आपके बता दें कि अभी तक भारत जैसे मार्केट में सर्चिंग और स्ट्रीमिंग सर्विसेस में एक या दो कंपनियों का राज हुआ करता था। इसमें दिग्गज टेक कंपनियां जैसे गूगल और माइक्रोसॉफ्ट का नाम सामने आता है। लेकिन अब भारत सरकार टेक वर्ल्ड में किसी एक दो कंपनियों का मनमानी बर्बादस्त करने के मूड में नहीं है। ऐसे में सरकार ने शुरूआत से ही चैटजीपीटी जैसे टूल में भारतीय हिस्सेदारी को लेकर कोशिश शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर सरकार खुद का चौटजीपीटी जैसा टूल लेकर आ रही है।

ये होगा फायदा

एआई चौटबॉट मार्केट में प्रतिस्पर्धा बरकार रहने पर कंपनियों पर अफोर्डेबल प्राइस पर सर्विस उपलब्ध कराने की चुनौती होगी। ऐसे में कीमत कंट्रोल में रहेंगी। वही भारतीय वर्जन वाले एआई चैटजीपीटी को फ्री में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेंः Whatsapp पर आया अब तक का सबसे धांसू फीचर! अब वीडियो मैसेज भी भेज सकेंगे

गगूल माइक्रोसॉफ्ट को तगड़ा झटका

माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से चैटजीपीटी और गूगल की ओर से गूगल बार्ड एआई चौटबॉट टूल लॉन्च कर दिया है। इसमें दोनों कंपनियों ने जबरदस्त निवेश किया है। इन कंपनियों की ओर से पेड और फ्री टूल उपलब्ध कराया गया है। माना जा रहा है कि साल 2030 तक ग्लोबल चौटबॉट मार्केट करीब 3.99 बिलियन डॉलर का होगा। ऐसे में भारत इस सेक्टर में एक या फिर दो कंपनियों को मोनोपॉली को बनने नहीं देना चाहता है।