मोदी सरकार ने भारतीय रेलवे को लेकर नया प्लान तैयार किया है जो इसकी तस्वीर बदल देगा। मोदी सरकार का यह नेशनल रेल प्लान है जो बनकर तैयार हो गया है। रेल मंत्रालय इसका ड्राफ्ट जारी कर रहा है। इस नेशनल रेल प्लान में पूरे भारतीय रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर बदलने का प्लान है। इसके तहत नई बुलेट ट्रेन परियोजनाओं से लेकर स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने की योजना है।
भारतीय रेलवे के नेशनल रेल प्लान के तहत साल 2030 तक नई बुलेट ट्रेन परियोजनाओं से लेकर स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने की योजना है। इसके अलावा रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्व स्तरीय तैयार करने का खाका खींचा गया है। रेलवे की माने तो मोदी सरकार का नेशनल रेल प्लान देश में रेलवे की तस्वीर बदल देगा।
रेलवे बोर्ड चेयरमैन विनोद कुमार यादव के मुताबिक जो ड्राफ्ट तैयार किया गया है उसमें सभी लोगों से सजेशन मांगे जा रहे हैं और इस प्लान में 2050 तक रेलवे की क्या-क्या जरूरत होगी। उस लिहाज से रेलवे का वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का खाका खींचा गया है।