सरकार प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के तहत बेटियों को 2000 रुपये दे रही है इसको लेकर इंटरनेट पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। हालांकि, इस समय केंद्र सरकार की तरफ से बेटियों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं में बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई-लिखाई और शादी तक के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मदद करती है। लेकिन अभी कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेस वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि सरकार ‘प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना’ (Pradhan Mantri Kanya Ashirwad Yojana) के तहत बेटियों को हर महीने 2000 रुपये दे रही है। लेकिन ये मैसेज फर्जी है।


यह भी पढ़ें— लोगों को मालामाल कर रही ये महिला, 1 लाख को बना रही 2.26 करोड़ रुपये, जानिए कैसे


वायरल हो रहे इस मैसेज (Viral Message) में दावा किया जा रहा है कि लड़कियों को ‘प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना’ के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा 2000 रूपये आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है।

इसमें ‘प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना’ को लेकर कई दावे किए गए है। इस चैनल में एक शख्स दावा करता है कि किसी भी सरकारी बैंक में ‘प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना’ के तहत अकाउंट खुलवाने पर केंद्र सरकार (Centre Govt) की तरफ से हर महीने उस खाते में 2000 रुपए की धनराशि ट्रांसफर करेगी।

हालांकि पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर इस खबर की सच्चाई बताई है। पीआईबी ने अपने ट्विटर से इसको लेकर आगाह किया है कि सरकार ऐसी कोई स्कीम नहीं चला रही है और ये मैसेज पूरी तरह फर्जी है।