/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/14/01-1636891236.jpg)
कार, बंगले, ज्वैलरी या कीमती सामान की सुरक्षा के लिए लोग अक्सर बीमा करवाते हैं। लेकिन ब्राजील की एक मॉडल ने अपने प्राइवेट पार्ट का बीमा करवा सभी को हैरत में डाल दिया है। मिस बट वर्ल्ड (miss but world) का हाल ही खिताब जीतने वालीं ब्राजील की मॉडल नाथी किहारा (Brazilian model Nathy Kihara) ने यह चौंकाने वाला कदम उठाया है। बीमा के लिए 13 करोड़ खर्च करने वालीं यह मॉडल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार नाथी किहारा (35) ने हाल ही इंस्टाग्राम पर आयोजित प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा लाइक्स (वोट) हासिल किए थे। इसके बाद उन्हें मिस बट वर्ल्ड घोषित किया गया।
बताया जा रहा है कि मिस बट वर्ल्ड बनने के कुछ समय बाद ही मॉडल ने अपने प्राइवेट पार्ट (बट) का बीमा (butt insurance) करवाने की घोषणा कर डाली। किहारा ने इसके लिए 1.3 मिलियन पाउंड (12 करोड़ 95 लाख रुपए) खर्च कर डाले। दूसरे शब्दों में कहे तो करीब 13 करोड़ देकर अपने एक अंग का बीमा कराया है। उधर, मीडिया से बातचीत में किहारा ने कहा कि मैं अपने बट के कारण मशहूर हुई हूं। मैंने इसी के बूते खिताब जीता है इसलिए शरीर के इस पार्ट का बीमा (body part insurance) करवाया है। जानकारी के अनुसार दुनिया में सबसे अच्छे बट का खिताब जीतने वाली यह मॉडल अब भी अपने प्राइवेट पार्ट के आकार से संतुष्ट नहीं हैं।
ब्राजील की मॉडल नाथी (Nathy Kihara followers) की पूरी दुनिया में जबर्दस्त फैन फॉलोइंग हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 5.6 लाख फॉलोअर्स हैं। वे अपनी बोल्ड अदाओं के कारण युवाओं के दिलों पर राज करती हैं। उन्होंने वल्र्ड खिताब जीतने के बाद एक तस्वीर पर अपलोड की थी जिस पर कुछ ही सैकंड में हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ गए थे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |