नई दिल्ली। आज के समय में मोबाइल एक ऐसी चीज है जिसका उपयोग हर आदमी करता है. क्योंकि मोबाइल फोन के जरिए आज इंसान बात करने से लेकर लगभग हर तरह का काम कर सकते हैं. लेकिन स्मार्टफोन के जितने फायदे हैं उसके कुछ नुकसान भी हैं जिनके बारे में कई यूजर्स को पता नहीं. आपको बता दें कि एक स्मार्टफोन आपको नपुंसक तक बना सकता है. यह  बात आपके इस तरीके पर निर्भर करती है कि आप अपना स्मार्टफोन रखते कहां पर हैं. अक्सर लोग अपने फोन को जेब में रखते है. अब जेब चाहे शर्ट की हो या पेंट की. लेकिन यह तरीका पूरी तरह से गलत है. क्योंकि स्मार्टफोन से निकलने वाली रेडिएशन्स बॉडी को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं. आपको बता दें कि शर्ट की जेब में रखने से दिल की बीमारी हो सकती है तो वहीं फोन को पेंट की जेब में रखने से प्राइवेट पार्ट्स में दिक्कत आ सकती है.

यह भी पढ़ें : अब मोबाइल फोन करेगा आपकी आवाज में बात, जानिए AI से कैसे संभव है ये काम

जिंदगी का अहम हिस्सा बना मोबाइल फोन

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. लोग हर समय फोन अपने पास ही रखते हैं. यहां तक कि लोग बाथरूम में भी फोन को ले जाते हैं. मोबाइल फोन जितना हमें काम देता है, उतना ही परेशानी का सबब बन जाता है. लोग घर में रहते हुए भी फोन को लोवर पॉकेट में रख लेते हैं. लेकिन इससे बड़ी बीमारी हो सकती है. कईयों को इसकी परेशानी के बारे में नहीं पता होगा. 

ये हो सकता है नुकसान

एक्सपर्ट्स के अनुसार यदि फोन जेब में रखा है और वो वायरलेस नेटवर्क से कनेक्टेड है तो शरीर को 10 गुणा रेडिएक्शन झेलना पड़ता है. आपको बता दें कि रेडिएशन भी कैंसर की एक वजह है. रेडिएशन आपके DNA स्ट्रक्चर को भी बदल सकते हैं. इससे इम्पोटेंट होने का भी खतरा बढ़ सकता है और दिल की बीमारी तक हो सकती है. जेब में मोबाइल फोन रखने से हड्डियां भी कमजोर हो सकती हैं. 

यह भी पढ़ें : अब रोबोट भी हुए बेरोजगार, जानिए Google ने क्या नया बखेड़ा कर दिया

यहां रखें फोन

अपने मोबाइल फोन को ऐसी जगह न रखें, जहां नाजुक अंग पास हो. सबसे सही होगा कि अपने फोन को बैग या पर्स में हो. अगर बैग में नहीं तो पिछली जेब में फोन को रख सकते हैं. मोबाइल फोन का पिछला हिस्सा ऊपर की तरफ रखें कम से कम रेडिएशन के संपर्क में रहें.