जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में दो सर्विस असॉल्ट राइफलों के साथ भागे भाजपा कार्यकर्ता के सुरक्षा गार्ड (Missing SPO arrested) को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि उसके पास से हथियार बरामद कर लिए गए हैं।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Kashmir Inspector General of Police Vijay Kumar) ने कहा कि विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ), साकिब अहमद तांत्रे (Saqib Ahmed Tantre) को पकड़ लिया गया है और उनके पास से दो एके-47 राइफलें (AK-47 Rifle) जब्त की गई हैं। 12 और 13 दिसंबर की दरमियानी रात को एक बीजेपी कार्यकर्ता अब्दुल राशिद जरगर (Abdul Rashid Zargar) के सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात तांत्रे दो हथियारों के साथ फरार हो गया था। उसका सहयोगी आरिफ अहमद भी उसी दिन लापता हो गया था। पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। साकिब और आरिफ दोनों से पूछताछ की जा रही है।