/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/10/hdfc-bank-loot-1623318863.jpg)
बिहार में काफी समय से क्राइम की घटनाएं बढती जा रही हैं। अब ताजा मामला वैशाली जिले के हाजीपुर में जरुआ से आया का है। यहां पर बाइक सवार 5 बदमाशों ने HDFC Bank में दिनदहाड़े डकैती डाल दी और 1 करोड़ 19 लाख रूपये लूटकर ले गए।
आज बैंक खुलने के बाद करीब 11 बजे लुटेरे परिसर में दाखिल हुए और दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने बैंककर्मियों और एक ग्राहक को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश ग्राहक के 44 हजार रुपए भी लूटकर ले गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी वरिष्ठ मौके पर पहुंच गए हैं। तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार और वैशाली के एसपी मनीष ने वारदात स्थल पर जाकर मुआयना किया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
बैंक खुलने के थोड़ी देर बाद ही अपराधी बैंक में घुस गए और हथियार के बल पर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। बदमाशों ने हथियार का डर दिखाकर ग्राहक और बैंक कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया था।
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार बदमाश पांच की संख्या में बैंक पहुंचे थे। लूट के बाद वे हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |