बॉलीवुड एक्ट्रेस मीरा राजपूत इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की चहेती हैं। जिसके तहत उनका एक अलग फैन बेस बन चुका है जिनके साथ वह अपनी डेली ऐक्टिविटीज शेयर करती रहती हैं। वह अक्सर फॉलोअर्स के सवालों का जवाब भी देती हैं। बीते कुछ वक्त से मीरा राजपूत की स्मार्टवॉच लोगों का ध्यान खींच रही थी। दरअसल उनकी घड़ी बुरी तरह से चटकी हुई है। मीरा इसे बेझिझक पहने रहती हैं। अब उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि वह इसे क्यों नहीं फेंक रहीं।

मीरा ने लिखा है, टूटी हुई घड़ी काफी ध्यान खींच रही है। वह बॉडी पॉजिटिव है, उसकी कमियों के बाद भी वह जैसी है, मुझे प्यारी है। दरअसल इससे इस पर फर्क नहीं पड़ता कि वह कैसा परफॉर्म कर रही है और अक्सर इसका पट्टा बदलकर नई जैसी लगने लगती है, इसलिए मैं इसे नहीं फेंकने वाली। इसलिए प्लीज उसे रहने दीजिए क्योंकि वह एकदम सही काम कर रही है, उसे मेरी हार्टबीट पता है। हम सबमें क्रैक्स होते हैं मेरे तो Kintsugi  (टूटी हुई क्रॉकरी को जोड़ने वाली जापानी कला) जैसे हैं।

मीरा राजपूत जमकर खाती हैं और खूब वर्कआउट करती हैं। वह सोशल मीडिया पर कई पोस्ट के जरिये बता चुकी हैं कि उन्हें खाने का बहुत शौक है। वह वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। मीरा और शाहिद की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी। उनके दो बच्चे मीशा और जैन हैं। रीसेंटली उन्होंने अपना एक प्यारा वीडियो पोस्ट किया था, इसमें शाहिद मीरा की बेटी उनका मेकअवर करती दिख रही थी।