ये कहानी एक ऐसे लड़के की है, जिसकी उम्र महज 26 साल है, लेकिन इस उम्र में ही वह अपने दम पर करोड़पति बन गया। उसके पास लग्जरी गाड़ी है, शानदार अपार्टमेंट हैं, करोड़ों रुपए का मालिक है, लेकिन वह इन सब चीजों को अपने माता-पिता को बताने से डरता है। चलिए अब आपको इसकी वजह बताते हैं। 

ये भी पढ़ेंः IAS अधिकारी को रिहायशी इलाके में डायनामाइट का इस्तेमाल करना पड़ा महंगा, पूरे परिवार पर मामला दर्ज


दरअसल हम जिस लड़के की बात कर रहे हैं वो है ग्यूसेप फिओरेंटीनो। वह ECOMVERSE, 3CC STUDIOS नामक Consulting Agency का फाउंडर है। ये लड़का लग्जरी लाइफ जीता है, लेकिन अपनी  रईसी के बारे में माता-पिता को बताने से डरता है। उसका कहना है कि अगर उसने ये बात पैरेंट्स को बताई तो वे उसे अपना मानने से ही इनकार कर देंगे। उन्हें लगेगा कि उसने गलत तरीके से पैसे कमाए हैं।

 

ये भी पढ़ेंः अडानी विवाद पर केंद्र सरकार की चुप्पी के खिलाफ एपीसीसी ने किया विरोध प्रदर्शन


उनके माता-पिता, बढ़ते क्राइम को देखते हुए इटैलियन रीजन Sicily को छोड़कर स्विटजरलैंड शिफ्ट हो गए थे। तब ग्यूसेप बहुत छोटे थे. हालांकि, 26 साल की उम्र तक आते-आते ग्यूसेप ने ई-कॉमर्स साइट्स से अच्छी-खासी दौलत कमा ली और आज वो करोड़पति हैं। ग्यूसेप कहते हैं- वह अपने माता-पिता को अपनी संपत्ति के बारे में इस डर से नहीं बता सकते क्योंकि वे मुझे माफिया या क्रिमिनल समझ लेंगे। उन्हें लगेगा कि मैंने गलत तरीके से पैसे कमाए हैं. क्योंकि मैंने बहुत तेजी से धन अर्जित किया है। ग्यूसेप कहते हैं वे 25 लाख रुपए की हीरे की घड़ी है, पर मैं इसे कभी भी माता-पिता के सामने नहीं पहनता।