/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/10/microsoft-edge-1615366055.jpg)
टेक दिग्गज कंपनी Microsoft अपने पॉपुलर एप Microsoft Edge Browser को आज से बंद कर रही है। यह वही ब्राउजर है जिसे इंटरनेट यूज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। कंपनी ने कहा है कि अब इस ब्राउजर के लिए कोई सिक्योरिटी अपडेट नहीं दिया जाएगा। यूजर्स इसकी बजाए दूसरे ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Microsoft ने कहा है कि भले पुराना ब्राउजर बंद किया जा रहा है। लेकिन यूजर्स इंटरनेट सर्फिंग के लिए Chromium Edge का इस्तेमाल कर सकते हैं। बताते चलें कि इस क्रोमियम एज को पहली बार विंडोज 10 में लॉन्च किया गया था। 2019 को इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया गया था। इस ब्राउजर को जनवरी 2020 में ऑफिशियली लॉन्च किया गया।
खबर है कि Microsoft Windows 10 के नए अपडेट में पुराने ब्राउजर को हटाने का ऑप्शन है। यानी पिछले साल अप्रैल में आए विंडो अपडेट में पुराने ब्राउजर को हटा कर नया ब्राउजर अपडेट करने का ऑप्शन है।
आप अपने कंप्यूटर में जाकर Microsoft Edge को चेक कर सकते हैं। यदि ये ब्राउजर में ही अपडेट नहीं होता है तो आप सीधे माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशियल साइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि पुराने ब्राउजर को लेकर कई शिकायतें आ रही थी। अभी मार्केट में Google और Mozilla Firefox जैसे ब्राउजर के बीच माइक्रोसॉफ्ट Edge Browser अपनी पुरानी जगह बनाना चाहता है। ऐसे में कंपनी अपनी इंटरनेट ब्राउजर को और फास्ट बना रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |