/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/09/image-1617959272.jpg)
Xiaomi के स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टबैंड, ईयरफोन लेने का है मन तो जल्द जाएं Mi Fan Festival सेल में। यह सेल ऑनलाइन है। इस सेल का फायदा उठाने के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mi.com/in/ पर विजिट करना होगा। Mi की ये सेल कल से शुरू हुई है, यह सेल 13 अप्रैल तक चलेगी। छह दिन की इस सेल दौरान Mi यूजर्स को चार की डील्स ऑफर कर रही है।
इन डील्स में स्मार्ट डील्स, पिक एंड चूज क्रेजी डील्स और 1 रुपये Deals शामिल हैं। क्रेजी डील्स का लाभ यूजर हर दिन सुबह 10 बजे ले सकते हैं। वहीं, Pick N Choose डील्स हर दिन रात 8 बजे से लेकर 12 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं, Rs 1 डील का आयोजन हर दिन शाम के 4 बजे आयोजित की जाती है। तो आइए आपको बताते हैं कि आज आप कौनसा प्रोडक्ट्स एक रुपये में खरीद सकते हैं।
सेल के दूसरे दिन Redmi 9 Power स्मार्टफोन को एक रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फोन को आप आज 4 बजे 1 रुपये की फ़्लैश सेल में खरीद पाएंगे। सेल के दौरान Redmi 9 Power के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को एक रुपये में बेचा जा रहा है। इस फोन की एक्चुअल कीमत 13,999 रुपये है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |