मोरिस गैराजेज (MG Motor) ने भारतीय बाज़ार में अपनी एसयूवी MG Astor कार लॉन्च कर दी है। इस एसयूवी को 9.78 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में पेश किया है। जबकि इसके टॉप एंड वेरियंट की कीमत 16.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। अपने सेगमेंट में यह कार हुंडई Creta और किया Seltos जैसी कारों को टक्कर देगी।

MG Astor की आधिकारिक बुकिंग आगामी 21 अक्टूबर से शुरू होगी और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। इस कार को 1.5 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड इंजन (110hp) और 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140hp पावर) के साथ पेश किया गया है।


यह भी पढ़ें— अब आसानी से पढ़ सकते हैं WhatsApp पर डिलीट किए मैसेज, ये है आसान तरीका


इस एसयूवी को कुल चार अलग-अलग वेरियंट्स में पेश किया गया है, जिनमें स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प शामिल हैं। इसमें कंपनी ने नए डिज़ाइन का LED हेडलैंप, टेल लैंप दिए गए हैं। ये एसयूवी 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ आई है।

कंपनी ने इस कार में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, रियर ड्राइव असिस्ट (RDA), लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल (IHC) और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं।

इस एसयूवी कार में देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनी Jio ने ऑर्टिफिशियल इंटिलिजेंस दिया है। रिलायंस जियो रीयल-टाइम इंफोटेनमेंट और टेलीमैटिक्स के लिए ई-सिम और एलओटी तकनीक प्रदान करेगा। कंपनी का कहना है कि, नई एसयूवी CAAP (कॉन्सेप्ट ऑफ कार एज ए प्लेटफॉर्म) पर बेस्ड है।