
यूक्रेन को खंडहर में तब्दिल कर रूस को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। 22 दिन से जारी युद्ध के दौरान रूस पर दुनिया के कई देशों ने कई चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया है। कई बड़ी कंपनियों ने भी रूस में अपना कारोबार बंद कर दिया है। मेटा भी इस लिस्ट में शामिल है, जिसने रूस के फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म के प्रतिबंध लागू कर दिया है।
रूस कहां पीछे रहना वाला है। रूस की एक कंपनी नया फोटो शेयरिंग ऐप लेकर आने वाली है। इस ऐप का नाम Rossgram होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी लॉन्चिंग 28 मार्च को होने वाली है। आइए इसकी खास फीचर जो चौंका देने आपको......
यह भी पढ़ें- Cyclone Asani का बवंडर इन राज्यों में झमाझम कराएगा बारिश, गर्मी से मिल सकती है राहत
Rossgram के फीचर्स
रिपोर्ट के मुताबिक, Rossgram का लुक इंस्टाग्राम से मिलता जुलता होगा। हालांकि दावा किया जा रहा है कि होम पेज में कुछ नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। इसमें कंपनी क्राउड फंडिंग और कंटेंट एक्सेस जैसे फीचर्स देगी। इस ऐप के कलर और ले-आउट को लेकर चर्चा है कि यह इंस्टाग्राम की तरह ही हो सकता है।
यह भी पढ़ें- यूक्रेन के सूमी के अनाथालय से निकाले गए 70 से अधिक बच्चे, बमबारी की आवाजों से घबराए बच्चे
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |