
नई दिल्ली। लक्जरी कारें और एसयूवी बनाने वाली प्रमुख कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढोतरी करने की घोषणा की है जो अगले वित्त वर्ष के शुभारंभ पर एक अप्रैल से प्रभावी होगा।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह बढोतरी सभी मॉडलों पर की जायेगी। लागत बढऩे और लॉजिस्टिक लागत बढऩे का हवाला देते हुये कंपनी ने यह बढोतरी करने का ऐलान किया है।
उसने कहा कि इसके बावजूद वह लागत में हो रही बढोतरी के भार को काफी हद तक ढोने की कोशिश कर रही है।
उसने कहा कि लागत बढऩे से उसकी परिचालन लागत भी बढ़ गयी जिससे उसे एक्स शोरूम कीमतों में बढोतरी करने पर मजबूर होना पड़ा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |