/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/20/mercedes-car-1637393639.jpg)
Mercedes-Benz ने अपनी नई Mercedes-AMG A 45 S 4MATIC+ लॉन्च की है। कंपनी के मुताबिक ये देश की सबसे तेज हैचबैक कार है। यह कार सिर्फ 3.9 सेकेंड में ये 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 270 किमी प्रति घंटा है।
Mercedes-AMG A 45 S 4MATIC+में कंपनी ने 4 सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज इंजन दिया है। कंपनी के अनुसार ये दुनिया का सबसे ज्यादा पॉवरफुल टर्बोचार्ज इंजन है। 2.0 लीटर का ये पेट्रोल इंजन 421 bhp की मैक्सिमम पॉवर और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी की इस कार की लॉन्चिंग के बाद AMG लाइन में कुल 5 कार हो गई हैं।
Mercedes-AMG A 45 S 4MATIC+ के एक्सटीरियर कंपनी की बाकी गाड़ियों की तरह ही प्रीमियम लुक वाला है। लेकिन इसमें पहली बार कंपनी ने कॉम्पैक्ट क्लास गाड़ी में AMG का स्पेशल रेडिएटर ग्रिल दिया है। इसका बोनट काफी एरोडायनामिक है। ये कार मल्टी-बीम एलईडी हेडलाइट, एलॉय व्हील और क्राम टच के साथ आती है ।
मर्सडीज की हैचबैक कार Mercedes-AMG A 45 S 4MATIC+ का इंटीरियर काफी स्पोर्टी है। इसकी सीट स्पोर्टी है और इन्हें लाइनिंग डुअल टोन लुक दिया गया है. कार में 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रेड कलर के सीट बेल्ट और हाई-एंड फीचर्स हैं। वहीं एसी वेंट्स को प्रीमियम टच दिया गया है।
कंपनी ने Mercedes-AMG A 45 S 4MATIC+ को 6 कलर वैरिएंट में उतारा है। ये कलर वैरिएंट Sun Yellow, Polar White, Mountain Grey, Designo Patagonia Red, Designo Mountain Grey Magno और Cosmos Black हैं।
Mercedes-AMG A 45 S 4MATIC+ को कंपनी ने 80 लाख रुपये की रेंज में उतारा है। इंडियन मार्केट में इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 79.50 लाख रुपये से शुरू होती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |