/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2017/07/10/default-1499680082.jpg)
शिलॉन्ग। मेघालय में 30 साल के एक शख्स याकूब खान की भीड़ ने पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना अपर शिलॉन्ग के नोंग्कसेह गांव की है। बताया जा रहा है कि याकूब खान ने गांव की ही एक लड़की से
कथित रूप से छेडख़ानी की थी। घटना रविवार शाम की है जब मकान मालिक ने आरोपी के मोबाइल में अपनी छोटी बेटी के आपत्तिजनक वीडियो देखे। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने लड़की के रिश्तेदारों के साथ मिलकर याकूब खान को पीट पीट कर मार डाला। आरोपी पिछले कुछ वक्त से लड़की के घर बतौर किराएदार रह रहा था। उसने लड़की का यौन उत्पीडऩ किया था। याकूब खान ने लड़की के आपत्तिजनक वीडियो बना लिए थे।
एसपी(सिटी) विवेक एस. ने बताया कि लड़की के भाई ने आरोपी के मोबाइल में अपनी बहन के आपत्तिजनक वीडियो देख लिए थे। उसने अपने पिता को इस बारे में बता दिया। यह जानकारी मोहल्ले के लोगों को मिल गई। इसके बाद आरोपी को टॉर्चर किया गया। एसपी विवेक एस के मुताबिक लड़की का भाई और मोहल्ले के लोग 3.30 बजे तक आरोपी को लगातार टॉर्चर करते रहे। पुलिस शाम 6.30 बजे मौके पर पहुंची तब तक आरोपी की जान चली गई थी। एसपी विवेक एस. के मुताबिक मकान मालिक ने याकूब खान को कमरे में बंद कर ताला लगा दिया। इस दौरान वे याकूब खान को पीटते रहे। पुलिस ने आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मारे गए याकूब खान के शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |