
मेघालय के 10वें विधानसभा के लिए हुए चुनाव में किसी भी राजनीतिक पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। चुनाव परिणाम में कांग्रेस को 21, एनपीपी को 19, भाजपा को 2, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 6, हिल स्टेट पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को 2 और अन्य को 9 सीटें मिली है।
मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे। यहां कांग्रेस की सरकार है और कमान मुकुल संगमा के पास है। अनुसूचित जनजाति बाहुल्य मेघालय में भाजपा नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और निर्दलियों के जरिए सत्ता पर काबिज होने की फिराक में है। मेघालय में काफी संख्या में निर्दलीय और छोटी पार्टियों के विधायक जीतकर आते हैं। राज्य में 1976 के बाद किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। कांग्रेस गठबंधन के साथ सरकार बनाती रही है। इस बार यहां चुनाव में धर्म बड़ा मुद्दा बन रहा है।



क्या कहता है एग्जिट पोल
मेघालय के विधानसभा चुनाव में इस बार कोनार्ड संगमा की अगुवाई वाली एनपीपी (नेशनल पीपल्स पार्टी) सबसे बड़े दल के रूप में उभर के सामने आ रही है। एग्जिट पोल के आंकड़ों में एनपीपी कांग्रेस और बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा सीटें लाती दिख रही है। हालांकि एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, ऐसे में यहां गठबंधन की सरकार बनने के भी आसार हैं।

बता दें कि एनपीपी एनडीए का घटक दल है। वहीं मणिपुर में भाजपा के नेतृत्व में चल रही सरकार के दल में भी है। कोनार्ड संगमा की अगुवाई वाली एनपीपी (नेशनल पीपल्स पार्टी) को जन की बात-न्यूज एक्स के एग्जिट पोल में 39 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 23 से 27 सीटें दी गई हैं। वहीं बीजेपी को 12 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 8 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा कांग्रेस को 21 फीसदी वोट के साथ 13 से 17 सीटें दी गई हैं। सीवोटर ने बीजेपी को महज चार से आठ सीटें दी हैं। कांग्रेस को 13 से 19 के बीच सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। इसके साथ एनपीपी को 17 से 23 सीटें दी हैं।
हालांकि एक्सिस माई इंडिया-न्यूज 24 के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिली दिख रही है। एग्जिट पोल में अनुमान है कि बीजेपी 60 सदस्यीय विधानसभा में तकरीबन आधी सीटें (30 तक) जीत सकती है। वहीं कांग्रेस को केवल 20 सीटें मिलने का अनुमान है। पीडीएफ को तीन, एनसीपी को दो और अन्य के खाते में चार सीटें जानें का अनुमान लगाया गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |