/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2019/05/31/meghalay-1559281119.jpg)
मेघालय में तंबाकू सेवन करने वाले लोगों की तादात लगातार बढ़ती जा रही है। इसका खुलासा हाल ही में आई चौंकाने वाली रिपोर्ट में हुआ है। तंबाकू का सेवन लोगों की मौत का बड़ा कारण बनता जा रहा है जिसके नतीजे मेघालय में देखने को मिल रहे हैं। अकेले भारत में 1.2 मिलियन लोग धूम्रपान करने से मर रहे हैं। इनमें से 80 फीसदी लोग मुंह के कैसर से पीड़ित होते जिसका मुख्य कारण तंबाकू का सेवन है।
मेघालय का पांचवां स्थान
गैट्स 2 रिपोर्ट के अनुसार मेघालय में 47 फीसदी लोग तंबाकू का सेवन करने से यह पांचवे स्थान पर है, जबकि 31.6 फीसदी धूम्रपान करने करने वाले लोगों के साथ इस राज्य का पूर्वोत्तर में 2 दूसरा स्थान है। इस रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि दुनिया में होने वाली मौतों के 8 प्रमुख कारणों में एक तंबाकू का सेवन है। इसके अलावा यह भी बात पता चली है कि धूम्रपान करने के लिए सिगरेट पर औसत मासिक खर्च यदि 1192 रूपए जारी रहता है तो वैश्विक स्तर पर मौतों का आंकड़ा 1 बिलियन तक पहुंच सकता है।
31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस
31 मई के दिन विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है जिसका मकसद लोगों में तंबाकू के नकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इसके लिए राज्य के कई शहरों के स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |