अक्सर आपने लंबे लोगों की तुलना अमिताभ बच्चन से करते देखा होगा। महाराष्ट्र के पुणे में ऐसा ही अनोखा परिवार है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कुलकर्णी फैमिली (kulkarni family) के नाम से मशहूर इस परिवार में हर सदस्य काफी लंबा है। 

बता दें परिवार में जो सबसे छोटा सदस्य है, उसकी हाइट 6 फीट 1 इंच है। वहीं परिवार के सबसे लंबे सदस्य की बात की जाए तो उसकी हाइट 7 फीट है। शरद कुलकर्णी (kulkarni family) इस फैमिली के मुखिया हैं। शरद की पत्नी की लंबाई 6 फीट 3 इंच है। बेटी की हाइट 6 फिट 1 इंच, जबकि दूसरी बेटी की लंबाई 6 फीट 4 इंच है।

आपको बता दें कि अपनी लंबाई के कारण ये परिवार लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रेकॉड्र्स (Limca Book of World Records) में शामिल हो चुका है। साल 1989 में पति-पत्नी को विश्व की सबसे लंबी जोड़ी का खिताब मिल चुका है। इनकी बेटियों की लंबाई भी अपने पैरेंट्स (Indias tallest kulkarni family) पर गई है। परिवार को कपड़े और जूते-चप्पल को सेलेक्ट करने में भी काफी समय लगता है। 

सदस्यों के पैरों का साइज इतना बड़ा है कि इसके लिए उन्हें विदेश से चप्पल-जूते मंगवाने पड़ते हैं। हालांकि लंबाई की वजह से परिवार कभी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल नहीं कर पाता है, जिसके चलते वे पैदल चलना ज्यादा अच्छा समझते हैं। हालांकि वे एक स्कूटी का इस्तेमाल जरूर करते हैं, लेकिन वो कस्टमाइज स्कूटी है।