उत्तर प्रदेश ATS ने धर्मांतरण मामले में मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। सिद्दीकी ग्लोबल पीस सेंटर के अध्यक्ष हैं और जमीयत-ए-वलीउल्लाह के भी अध्यक्ष हैं। ATS ने उन्हें मेरठ से गिरफ्तार किया है। हालांकि इस मामले में पहले ही मुफ्ती काजी और उमर गौतम गिरफ्तार हो चुके हैं। इन दोनों लोगों के ही कलीम सिद्दीकी से मिलीभगत सामने आई है। यह भी आरोप है कि कलीम सिद्दीकी के खाते में विदेश से करोड़ों रुपये आए थे।

उत्तर प्रदेश ATS की तरफ से इसपर प्रेस कॉन्फ्रेंस यह जानकारी दी गई कि मौलाना कलीम सिद्दीकी हवाला के जरिए अवैध धर्मांतरण के लिए फंडिंग जुटाता था। उस पर आरोप है कि वह लालच देकर लोगों को धर्मांतरण के लिए उकसाता था। वह अपना ट्रस्ट चलाने के साथ तमाम मदरसों को भी फंडिंग करता था।

मौलाना कलीम को विदेशों से भारी धनराशि हवाला और अवैध तरीके से भेजी जाती थी। उमर गौतम और मुफ्ती काजी से उसके लिंक जुड़े हैं। यूपी एटीएस के मुताबिक, मौलाना कलीम सिद्दीकी के खाते में 1.5 करोड़ रुपये बहरीन से आए थे। उनके अकाउंट में कुल 3 करोड़ रुपये आए थे।