/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/04/01-1628081746.jpg)
उत्तर प्रदेश में मऊ के सदर इलाके से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के सहयोगी एव करीबी 42 लोगों के 45 लाइसेंसी शस्त्र निलम्बित किये गये हैं। निलंबन के बाद शस्त्र थाने में जमा कराये जाने की कार्यवाही चल रही है, जिसमें थाना दक्षिण टोला क्षेत्र के 33 शस्त्र लाइसेंस थाना कोतवाली के 09 तथा थाना सरायलखन्सी के 03 शस्त्र लाइसेंस शामिल है।
पुलिस अधीक्षक सुशील चन्द्रभान धुले ने आज यहां बताया कि लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्र एवं क्रय किये गये कारतूसों के सत्यापन व जाचं के लिए जारी शासनादेश के अनुपालन में भिन्न-भिन्न तिथियों में लाइसेंस शस्त्रधारकों के द्वारा क्रय किये गये कारतूसों के प्रयोग के सम्बन्ध में सत्यापन किया गया। उन्होंने बताया कि सत्यापन के क्रम में निर्धारित प्रारूप में शस्त्र धारकों द्वारा अन्य सूचनाओं के साथ कारतूस के प्रयोग के सम्बन्ध में सूचनाये अंकित की गयी, जिसमें कारतूस के प्रयोग के सम्बन्घ में अंकित किया गया कि क्रय किये गये कारतूसो में से कुछ कारतूस टेस्ट फायर एव हर्ष फायर आदि में प्रयुक्त किये गये है। खोखा कारतूस जमा करने के सम्बन्ध में बताये की जमा नहीं किया गया है। फायर के समय वहीं छोड़ दिया गया है। शस्त्र लाइसेंस धारकों द्वारा किये गए उक्त कार्य शासनादेश एवं शस्त्र लाइसेंस के नियम व शर्तो के उलंघन की श्रेणी में थे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |