/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/11/dee-1631355246.jpg)
बाजीराव की मस्तानी बाई बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस खुलासे के बाद देश के 8 हस्तियों में गिने जाने वाले एक्टर बिग बी अभिताभ बच्चन के नीचे से जमीन खिसक गई। दीपिका ने अपनी जिंदगी को लेकर इतना बड़ा खुलासा किया है फैन्स की भी आंखों में आंसू आ गए हैं। आपको बता दें कि दीपिका बॉलिवुड की उन चुनिंदा ऐक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्होंने डिप्रेशन को लेकर सबसे पहले आवाज उठाई थी।
दीपिका खुद डिप्रेशन का शिकार रही हैं। यह बात दीपिक यह बात खुलकर कहती है कि वह डिप्रेशन का शिकार हो चुकी है। दीपिका पादुकोण और फराह खान 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के स्पेशल एपिसोड में पहुंची थीं। सामने अमिताभ बच्चन बैठे थे और इसी मौके पर दीपिका ने अपने डिप्रेशन के दिनों का अनुभव शेयर किया है।
सिहर उठए बिग बी
दीपिका ने जैसे ही अपने बारे में बताना शुरु किया तो दांस्ता सुनकर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए। दीपिका ने बताया कि वह ऐसा दौर था जब उनकी जीने की इच्छा ही खत्म हो गई थी। दीपिका ने कहा, 'अचानक मुझे ऐसा लगा कि मेरे पेट में एक अजीब सी फीलिंग होती थी, एक खालीपन महसूस करती थी।'
दीपिका ने डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए कहा कि 'वह ऐसा वक्त था, जब मैं काम पर नहीं जाना चाहती थी। किसी से मिलना नहीं चाहती थी। जीने की इच्छा… मुझे लगता था कि अब मुझे जिंदा नहीं रहना है। मेरी जिंदगी का कोई मकसद नहीं है।’ यह सुनकर अमिताभ दीपिका को एकटक देखते रह गए और सिहर उठे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |