/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/23/farmers-1611392301.jpg)
किसानों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले नकाबपोश का चेहरा सामने आ गया है। कल किसान यूनियन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक नकाबपोश आदमी ने चार किसान नेताओं को गोली मारने की साजिश का दावा किया था। अब इस नकाबपोश आदमी का चेहरा सामने आ गया है। उसने अपना नाम योगेश सिंह बताया है और अब एक नए वीडियो में कहा है कि वह किसानों द्वारा दी गई स्क्रिप्ट पढ़ रहा था।
इस मामले पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पुलिस उस नकाबपोश आदमी से पूछताछ कर रही है। जांच पूरी होने तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों के लिए सभी सामान्य सुरक्षा व्यवस्थाएं हैं।
कल सिंघु बार्डर पर किसान यूनियन की तरफ से एक शख्स को पेश किया गया था। उसने दावा किया था कि 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हिंसा और चार नेताओं को गोली मारने की साजिश रची गई है। नकाबपोश शख्स ने कहा था कि हमारा प्लान यह था कि जैसे ही किसान ट्रैक्टर मार्च को लेकर दिल्ली के अंदर घुसने की कोशिश करेंगे तो दिल्ली पुलिस इन्हें रोकगी। इसके बाद हम पीछे से फायरिंग करेंगे ताकि पुलिस को लगे की गोली किसानों की तरफ से चलाई गई है। रैली के दौरान कुछ लोग पुलिस की वर्दी में भी होंगे ताकि किसानों को तितर बितर किया जा सके।
नकाबपोश ने यह भी कहा था कि मार्च के दौरान स्टेज पर मौजूद चार किसान नेताओं को शूट करने का ऑर्डर है। इन नेताओं की फोटो भी दे दी गई है। बड़ी बात यह है कि शख्स ने प्रदीप नाम के एक एसएचओ का नाम भी लिया हैए जो राई थाने का है और इनके पास अपना चेहरा कवर करके आता था।
कल सिंघु बार्डर पर किसान यूनियन की तरफ से एक शख्स को पेश किया गया था। उसने दावा किया था कि 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हिंसा और चार नेताओं को गोली मारने की साजिश रची गई है। नकाबपोश शख्स ने कहा था कि हमारा प्लान यह था कि जैसे ही किसान ट्रैक्टर मार्च को लेकर दिल्ली के अंदर घुसने की कोशिश करेंगे तो दिल्ली पुलिस इन्हें रोकगी। इसके बाद हम पीछे से फायरिंग करेंगे ताकि पुलिस को लगे की गोली किसानों की तरफ से चलाई गई हैं रैली के दौरान कुछ लोग पुलिस की वर्दी में भी होंगे ताकि किसानों को तितर बितर किया जा सके।
नकाबपोश ने यह भी कहा था कि मार्च के दौरान स्टेज पर मौजूद चार किसान नेताओं को शूट करने का ऑर्डर है। इन नेताओं की फोटो भी दे दी गई है। बड़ी बात यह है कि शख्स ने प्रदीप नाम के एक एसएचओ का नाम भी लिया है जो राई थाने का है और इनके पास अपना चेहरा कवर करके आता था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |