आज के समय में आधार कार्ड प्रत्येक सरकार काम के लिए बहुत आवश्यक चीज बन गई है। पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड को सबसे अधिक मान्यता दी जाती है।

आधार कार्ड पर 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है। इन 12 अंकों में कार्डधारक के पहचान की पूरी कुंडली दर्ज होती है। अब Masked Aadhaar Card बनने लगे हैं। मास्क्ड आधार कार्ड में आपके शुरू के 8 नंबर छिपे होते हैं। इन नंबरों पर क्रॉस के निशान “xxxx-xxxx” लगे होते हैं। बाकी के 4 नंबर उजागर होते हैं।


यह भी पढ़ें— रावण या कुम्भकर्ण नहीं, ये राक्षस था रामायण का सबसे शक्तिशाली शख्स


मास्क्ड आधार कार्ड का फायदा यह होता है कि अगर किसी अंजान हाथों में आपका आधार कार्ड चला भी जाता है तो कोई उसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता।

Masked आधार कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर रजिस्टर्ड करना होगा।
– सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
– वेबसाइट पर ‘आधार डाउनलोड करें’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
– अब आधार/वीआईडी​​/नामांकन आईडी के ऑप्शन का चयन करें।
– Masked आधार के ऑप्शन पर टिक करें।
– यहां आपको कुछ जरूरी जानकारी दर्ज करनी होंगी।
– जानकारी दर्ज होने के बाद ‘Request OTP’ पर क्लिक करें।
– आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
– इस ओटीपी को दर्ज करें।
– यहां कुछ और जानकारी दर्ज करनी होंगी।
– इन जानकारियों को दर्ज करने के बाद ‘आधार डाउनलोड करें’ पर क्लिक करें।
– आप अपना Masked आधार डाउनलोड कर सकते हैं।