Maruti Suzuki ने अपनी सबसे पॉपुलर और सबसे सस्ती 7-सीटर मिनी एमपीवी वैन Maruti Eeco की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने पैसेंजर एयरबैग्स (airbags in Maruti Eeco) लगाने के बाद इसकी कीमतों में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। मारुति ने एक बयान जारी करके कहा है कि नई कीमतें (Maruti Eeco price) लागू हो गई हैं। जिसके बाद मारुति ईको की एक्स-शोरूम कीमत 4.3 लाख रुपये हो गई है। कंपनी ने ये बढ़ोतरी सभी नॉन कार्गो वैरिएंट्स में की गई है। 

मारुति ईको कंपनी (Maruti Suzuki) की बेस्ट सेलिंग कारों (best selling car) में शामिल है। हाल ही में कंपनी ने आंकड़े जारी किए थे और अभी तक ईको की सात लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। ईको को 10 साल पहले लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसे 2010 में उतारा था, लॉन्च होने के दो साल के भीतर कंपनी ने इसकी दो लाख यूनिट्स बेची थीं। वहीं मारुति की ओमनी वैन (Maruti Omni Van) बंद होने के बाद इसकी बिक्री में जबरदस्त उछाल आया था।

मारुति ईको वैन (Maruti Eeco Van) के तीन कार्गो वैरिएंट, चार पैसेंजर और एक एंबुलेंस वैरिएंट आते हैं। इसके टॉप वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपये है। सरकार ने इस साल मार्च में सभी गाड़ियों में एयरबैग्स देना अनिवार्य करने का आदेश दिया था और अप्रैल से इसे मौजूदा मॉडल्स में लागू करने की बात कही थी। कंपनी को इस साल अगस्त तक इस नियम का लागू करने की डेडलाइन दी थी। वहीं सरकार ने सुरक्षा को ध्यान रखते हुए भविष्य में सभी गाड़ियों में 6-एयरबैग्स अनिवार्य तौर पर लगाने की बात रही है।