/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/05/maruti-celerio-1630827339.jpg)
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अब जल्द ही अपनी मशहूर हैचबैक कार Maruti Celerio के नेक्स्ट जेनरेश मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में इस कार को कई अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है।
अब इस कार का प्रोडक्शन रेडी मॉडल स्पॉट किया गया है, जो कि लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने इस कार में कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाते हैं। मौजूदा मॉडल की कीमत 4.65 लाख रुपये से लेकर 6.00 लाख रुपये के बीच है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 21 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 30 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल में किए गए अपडेट के चलते इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
स्पाई शॉट्स के आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी ने इस कार में राउंडेड ट्राइगुलर हेडलैंप के साथ स्लिम फ्रंट ग्रिल्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट में ब्लैक क्लैडिंग दिया गया है जो कि फॉग लैंप के साथ एयर डैम को भी कवर करता है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें ब्लैक आउट अलॉय व्हील्स के साथ नए डोर हैंडल भी शामिल किए गए हैं। पीछे की तरफ नए डिज़ाइन का टेललैंप और बंपर दिया गया है।
हालांकि अभी इस कार के इंटीरियर की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसमें नए डिज़ाइन के डैशबोर्ड के साथ नए अपहोल्सटरी वाले सीट्स भी देगी। इसमें 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट), ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, पावर आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's) दिए जा सकते हैं।
मारुति सुजुकी इस कार में बेहतर सेफ़्टी का भी इंतजात करेगी। इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग कैमरा (टॉप मॉडल में), डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर इत्यादि जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं करेगी। ये कार दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध होगी। एक वेरिएंट में 1.0 लीटर की क्षमता के पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो कि 68 PS की पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा वेरिएंट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा, जो कि 83 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
खबर है कि कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन Maruti Celerio को इस साल दिवाली के मौके पर लॉन्च कर सकती है। इस कार को पेट्रोल के साथ CNG वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा। बीते कुछ महीनो में इस कार की डिमांड में ख़ासी तेजी देखने को मिली है, ख़ासकर कमर्शियल जैसे कैब सर्विसेज में इस इस कार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |