/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/28/maruti-alto-k10-1677577632.png)
नई दिल्ली। आज के समय में सभी लोगों का एक सपना होता है कि उनके पास एक कार हो जिसमें बैठकर वो शानदार सफर का आनंद ले सकें. परंतु अधिक बजट नहीं होने के कारण बहुत से लोग गाड़ी नहीं खरीद पाते. लेकिन यदि आप भी कोई अच्छी कार खरीदना चाहते हैं तो यही मौका है. क्योंकि हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसमें आपको बेहद कम ईएमआई पर कार मिल जाएगी. कार के लिए आने वाली ईएमआई लगभग एक बाइक के बराबर आएगी. तो जानिए...
यह भी पढ़ें : मार्केट में आई नई Bajaj Pulsar 220F, ये 4 खूबियां बना रही सभी को दीवाना
इतनी होगी EMI
इस प्लान के तहत यदि मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 का बेस मॉडल खरीदते हैं, तो इसकी ऑन रोड कीमत 4.50 लाख रुपये के आसपास होती है. ऐसे में अगर आप यह कार करीब 1.35 लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं और इसकी बाकी पैसे के लिए 7 साल का लोन लेते हैं, तो इसके लिए आपको हर महीने करीब 5,000 रुपये की ईएमआई देनी होगी. यह एक कार के लिए काफी आसान किस्त है.
मारूति के10 में ये है खास
मारुति सुजुकी कंपनी ने पिछले साल ही अपनी नई ऑल्टो के10 को मार्केट में उतारा था. इसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. हालांकि, इसमें कंपनी फिटेड सीएनजी किट भी दी जाती है. यह इंजन 66 bhp पावर और 89 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स दिए गए हैं. यह कार 24 KM से 33 KM तक की माइलेज देती है.
यह भी पढ़ें : अब जल्द आ रही नई हुंडई वरना, ये 5 खूबियां जीत लेंगी लोगों का दिल
हुंडई की इस कार से है मुकाबला
भारत में इस कार की टक्कर हुंडई ग्रैंड आई 10 एनआईओएस से होता है. इस हुंडई कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन दिया गया है. हुंडई कंपनी ने भी अपनी इस कार को हाल ही अपडेट किया है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |