/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/14/ef4fa99071636da977a6adfb2e0c546e-1602676949.jpg)
उत्तर प्रदेश में बरेली के बहेड़ी क्षेत्र में गैर समुदाय की युवती के प्रेम में दीवाने एक विवाहित व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह कर लिया जिसकी इलाज के दौरान बुधवार को मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहेड़ी क्षेत्र के फरीदपुर कस्बा निवासी आकाश (22) दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम करता था। प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने पर युवती के परिजनो ने उसे अपने रिश्तेदार के यहां जोखनपुर भेज दिया था।
सोमवार को आकाश जोखनपुर युवती के रिश्तेदार के घर पहुंच गया और युवती को बुलाया। उन्होने बताया कि युवती ने उसे वहां से जाने को कहा जिससे नाराज होकर युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
झुलसे युवक को पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां आज उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |