/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/26/01-1637913639.jpg)
माओवादी नक्सलियों (Maoist Naxalites) ने गुमला के कुरुमगढ़ थाने के नवनिर्मित भवन के एक हिस्से को विस्फोट (police station building in Gumla) कर उड़ा दिया है। हालांकि इस भवन में थाना अभी शिफ्ट नहीं हुआ था। पुलिस शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंची है। बता दें कि नक्सलियों ने अपने शीर्ष नेता प्रशांत बोस (Maoist Prashant Bose) एवं उनकी पत्नी शीला मरांडी (Maoist Sheela Marandi) की गिरफ्तारी के खिलाफ 22 से 25 नवंबर तक चार राज्यों में बंद बुलाया था। बंद के आखिरी दिन उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है।
माओवादियों ने भवन के पास एक पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें लिखा गया है कि पोलित ब्यूरो सदस्य किशन दा और नारी मुक्ति संघ की नेत्री शीला दी सहित अन्य साथियों की गिरफ्तारी के विरोध में यह प्रतिशोधात्म क कार्रवाई की गयी है। बताया गया है कि गुरुवार की देर रात 50-60 की संख्या में नक्सली (Naxalite) यहां पहुंचे थे। इसके पहले 20 नवंबर को भी नक्सलियों द्वारा बुलाये गये बंद के दौरान बरकाकाना-लातेहार रेलखंड और टाटा-चक्रधरपुर रेलखंड में कुछ रेल पटरियां उड़ा दी गयी थीं।
पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सतर्कता और चौकसी से नक्सलियों (Naxalite) के चार दिनों के बंद का चाईबासा, गुमला, लोहरदगा, पलामू सहित कुछ जिलों के ग्रामीण इलाकों को छोड़ बाकी जगहों पर कोई असर नहीं दिखा। लंबी दूरी की बसें कम संख्या में चलीं। सीसीएल की मगध और आम्रपाली परियोजनाओं में कोयला उत्पादन और ट्रांसपोर्टिंग भी प्रभावित हुई।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |