
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हनुमान जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'हनुमान जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। पवनपुत्र का जीवन, उनका समर्पण, उनकी भक्ति और दृढ़ संकल्प हमें बुराइयों के खिलाफ लडऩे की प्रेरणा देता है।'
इसके अलावा भाजपा नेता व असम के वित्त मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'भगवान हनुमान शक्ति, एकाग्रता, साहस और प्रतिबद्धता के प्रतीक हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर मैं प्रार्थना करता हूं कि आप में भी ये सारी गुण आए। आप सबको हार्दिक शुभाकामनाएं।'
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'हनुमान जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्री राम।'
वहीं असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा, 'हनुमान जयंती के पवित्र मौके पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान हनुमान आप सभी के ऊपर कृपा बनाएं रखें।'
हनुमान जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। पवनपुत्र का जीवन, उनका समर्पण, उनकी भक्ति और दृढ़ संकल्प हमें बुराइयों के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है।
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2019
Lord Hanuman is an epitome of strength, determination, courage and commitment. On this #HanumanJayanti I wish and pray that we all be blessed with these virtues.
— Chowkidar Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 19, 2019
आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/g5IykLqng3
हनुमान जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। ?जय श्री राम? pic.twitter.com/XMPiUyoQRD
— Chowkidar Pema Khandu (@PemaKhanduBJP) April 19, 2019
Greetings on the auspicious occasion of #HanumanJayanti. May Lord Hanuman shower his blessings to all.
— Chowkidar Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) April 19, 2019
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |