वाशिंगटन। अमेरिका में कोविड-19 के नये रूप ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण क्रिसमस से पहले दो प्रमुख एयरलाइनों ने अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। यूनाइटेड एयर लाइन्स (यूएएल) और डेल्टा एयर लाइन्स (डीएएल) ने क्रिसमस से पहले अपनी उड़ानें रद्द कर करने की घोषणा की है। 

द हिल ने यूएएल के हवाले से कहा, 'हम शुक्रवार को लगभग 120 उड़ानें रद्द होते देख रहे हैं।' यूएएल ने कहा, 'इस सप्ताह देश भर में ओमिक्रॉन के मामले बढऩे का हमारे फ्लाइट क्रू और हमारे उड़ानों का संचालन करने वाले लोगों पर सीधा प्रभाव पड़ा है।' 

यूएएल ने कहा, 'इसके परिणामस्वरूप दुर्भाग्य से हमें कुछ उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और प्रभावित ग्राहकों को इसके बारे में सूचित किया जा रहा है। व्यवधान के लिए हमें खेद है। हम अधिक से अधिक लोगों को फिर से छुट्टियों के लिए उनके गंतव्य ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।' 

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार डीएल ने ओमिक्रॉन समेत कई मुद्दों के कारण अपनी 93 उड़ानें रद्द कर दीं।