दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफों पर चुटकी लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने चुटकी लेते हुए मंगलवार कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी इस्तीफा दे देना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में म्यांमार की शरणार्थी महिला से गैंगरेप, बीच सड़क से ऑटोवाले ने किया था किडनैप


तिवारी ने एक ट्वीट में कहा, सुप्रीम कोर्ट की जबरदस्त फटकार से आम आदमी पार्टी की नींद टूट गयी.... आखिरकार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को इस्तीफा देना पड़ा। केजरीवाल जी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा तो आपका भी बनता है।  मिश्रा ने ट्वीट किया, दिल्ली की जनता की जीत हुई, भ्रष्ट मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ाए जेल से सरकार चलाने का पाप बंद करना पड़ा, भ्रष्ट मंत्रियों को बचाने की केजरीवाल की सारी कोशिशें फेल हो गई। 

ये भी पढ़ेंः खाली कैन और बोतलें बेचकर करोड़पति बन गए ये जनाब, लेकिन परिवार में करा दी जंग, जानिए क्या थी वजह


मिश्रा ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ कहा है कि मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार का गम्भीर मामला है और उन्हें कोई छूट नहीं दी जा सकती। सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को जाँच का सामना और क़ानूनी प्रक्रिया का पालन करने की सलाहदी। स्पष्ट है मनीष सिसोदिया को दिल्ली के साथ की गई लूट और भ्रष्टाचार का हिसाब देना पड़ेगा। गौरतलब है कि सिसोदिया को कथित आबकारी घोटाला मामले में सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार किया है जबकि आप के स्वास्थ्य मंत्री जैन पहले से ही मनी लाॅड्रिंग मामले में राजधानी की तिहाड़ जेल में बंद हैं।