/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/27/DAILYNEWS-1677479072.jpg)
दिल्ली नई आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी। सिसोदिया फिलहाल 22 मार्च तक ईडी की रिमांड पर हैं। सीबीआई केस में न्यायिक हिरासत खत्म होने पर VC के जरिए कोर्ट में पेश किया। मामले में सीबीआई ने कहा है कि जांच अभी भी जारी है और अहम मोड़ पर हैं।
ये भी पढ़ेंः पहली पत्नी को मारा, दूसरी को चलती ट्रेन ट्रेन से फेंका, ये है पुणे का हत्यारा पति
बता दें कि ईडी ने इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं। सिसोदिया दिल्ली शराब घोटाला मामले में भी सीबीआई की जांच का सामना कर रहे हैं। सीबीआई ने रविवार को अपनी पूछताछ टाल दी, क्योंकि उन्होंने सरकार के चल रहे बजट सत्र का हवाला देते हुए जांच एजेंसी से समय मांगा था। एजेंसी ने इससे पहले सिसोदिया को रविवार को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ टालने के सिसोदिया के आवेदन को स्वीकार कर लिया और जल्द ही नई तारीख देगी। सिसोदिया ने रविवार को कहा कि भाजपा उनसे 'बदला' लेने के लिए जांच एजेंसी का इस्तेमाल कर रही है और आशंका जताई कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः पुतिन के अरेस्ट वारंट पर भड़का चीन, ICC को कहा- 'डबल स्टैंडर्ड'
वहीं, मनीष सिसोदिया के वकील ने कोर्ट में कहा कि ईडी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री के खिलाफ किसी क्राइम को जिक्र नहीं किया। एजेंसी को बताना चाहिए कि प्रोसीड ऑफ क्राइम क्या हुआ? उन्होंने ये भी कहा कि जब सीबीआई मामले में पूछताछ कर रही है तो ईडी को पूछताछ करने की क्या जरूरत है? ईडी अब सीबीआई की प्रॉक्सी एजेंसी के रूप में काम कर रही है। इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने कोर्ट को कहा है कि पिछले 7 दिनों की कस्टडी में उनसे रोजाना सिर्फ आधा घंटे तक ही पूछताछ हुई है। सिर्फ गुरुवार के दिन ही देर रात तक उनसे पूछताछ की गई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |