पंचायत के चुनाव बिल्कुल स्थानीय स्तर के चुनाव होते हैं, ऐेसे में वादे और इरादे भी बेहद स्थानीय होते जा रहे हैं। बिहार में पंचायत चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में मुजफ्फरपुर की ग्राम पंचायत राज मकसूदा के प्रधान पद के उम्मीदवार का वादों से भरा हुआ पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, प्रधान पद के उम्मीदवार तुफैल अहमद के नाम से एक पोस्टर गांव के दीवारों पर चस्पा किया गया है। इस पोस्टर में ब्यूटी पार्लर से लेकर हवाई अड्डे तक का वादा कर दिया गया है।

गांव भर में जो पोस्टर लगाया गया है, उसमें 7 घोषणाएं की गई हैं। इसमें प्रधान बनते ही गांव के सभी लोगों की सरकारी नौकरी लगवाने का वादा किया है। इसके बाद गांव में हवाई अड्डे की सुविधा, युवाओं को बाइक, लड़कियों के लिए फ्री ब्यूटी पार्लर, बुजुर्गों को तंबाकू और बीड़ी का बंडल मुफ्त, नल जल योजना में पानी की जगह दूध की सप्लाई, खेतों में टाइल्स लगवाकर नगरीकरण जैसी योजनाएं इस घोषणाएं की गई हैं। इस पोस्टर के संबंध में जब तुफैल अहमद से बात की गई तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी ने उनके साथ गलत भावना से ऐसा किया गया है। ऐसा कोई पोस्टर उन्होंने नहीं बनवाया है।