
बरपेटारोड । राष्ट्रीय मानस उद्यान को आज प्रात: 10 बजे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया । बीटीएडी के मुख्य सचिव धीरेन चंद्र फूकन ने देशी-विदेशी पर्यटकों की उपस्थिति में राष्ट्रीय मानस उद्यान को पर्यटकों के लिए खोला।
इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । आज के दिन इंग्लैंड के तीन पर्यटक मौजूद थे। अपने वक्तव्य में श्री फूकन ने बताया कि राराष्ट्रीय मानस उद्यान हमेशा से पर्यटकों को पसंद रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |