/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/14/man-with-bow-and-arrow-kills-five-in-norway-1634191934.jpg)
हाल ही में एक शख्स सड़कों पर धनुष और तीर लेकर निकल गया और हमले करते हुए पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया। दिल दहला देने वाला यह मामला नार्वे के दक्षिण पूर्वी शहर कोंग्सबर्ग (Norwegian town Kongsberg) का है। यह एक शख्स धनुष और तीर (bow and arrows) से लैस एक व्यक्ति ने 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
कोंग्सबर्ग (Kongsberg) के टाउन सेंटर में कई स्थानों पर हुए इस हमले का मकसद अज्ञात है। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कोंग्सबर्ग में रहने वाले एक 37 वर्षीय डेनिश नागरिक के रूप में की है।
खबर है कि हमलावर ने कूप एक्स्ट्रा सुपरमार्केट में घुसकर लोगों पर हमला (Attack on People) किया था। हमलावर ने सबसे पहले शहर के एक व्यस्त चौराहे पर मौजूद लोगों को निशाना बनाया। इसके बाद वो पास के इलाकों की तरफ भाग गया।
हालांकि इस आरोपी का पीछा करने के लिए पुलिस ने हेलिकॉप्टर और बम स्क्वॉड को भी तैनात किया गया। जिसके बाद उसें घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर ड्रेमन इलाके से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उसने पुलिस पर भी हमले की कोशिश की।
आपको बता दें कि यह हमला नार्वे में 2011 के बाद हुआ पहला ऐसा कोई हमला है, जिसमें इतने लोगों की जान गई है। इससे पहले 2011 में दक्षिणपंथी चरमपंथी एंडर्स बेहरिंग ब्रेविक ने 77 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |