बिहार में लॉकडाउन लागू है। इस दौरान सभी अपने अपने घरों में कैद है। कोरोना की बीमारी बाहर घात लगाई खड़ी है। कोरोना की बीमारी से बचने के लिए घर पर रहना सही है। इस कोरोना के लॉकडाउन में हैरान कर देने वाली घटनाएं सामने आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन 2 की तारीख को और बढ़ाते हुए 16 मई से 25 मई तक कर दिया गया है। सीएम नीतीश कुमार के इस घोषणा के बाद बिहार के एक युवक ने ऐसी मांग की जो चर्चा बन गई है।

युवक पंकज कुमार गुप्ता ने सीएम नीतिश कुमार को ट्वीट के जरिए मांग करते हुए कहा कि  ''सर अगर आप शादी विवाह पर भी रोक लगा देते तो 19 मई को गर्लफ्रेंड की होने वाली शादी भी रुक जाती इस बात के लिए आपका जीवन भर आभारी रहेंगे ''। लड़के ने शादी विवाह पर ही रोक लगाने की मांग सीएम नीतीश कुमार से कर दी है। लॉकडाउन का बेहतर असर देखते हुए सरकार ने 15 मई तक रहने वाले लॉकडाउन का विस्तार करते करते हुए 16 मई से 25 मई तक बढ़ा दिया गया है।

राज्य में लॉकडाउन में और सख्ती बरतने को कहा गया और शादी विवाह में सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की ही बात कही गई। सीएम के लॉकडाउन बढ़ाने के ट्वीट पर एक यूजर्स ने सीएम नीतीश को टैग करते हुए यह मांग की है। सैकड़ों लोग पंकज कुमार गुप्ता के सपोर्ट में आकर सीएम से मांग कर रहे है कि मदद की जाए। वहीं कुछ लोगों ने युवक से ही सवाल पूछ लिया है कि शादी रुक जाएगी तो लॉकडाउन के बाद शादी करोगे या नहीं। पंकज का ट्वीट आज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।