/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/07/01-1641545241.jpg)
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (pm modi security breach) के बाद अब एक और नया मामला सामने आया है। दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) के मंच पर एक युवक चाकू लेकर पहुंच गया। युवक के हाथ में चाकू देखकर हर कोई हैरान रह गया। मामले को काबू में करने के लिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सामने आए। उन्होंने युवक को पकड़कर उसके हाथ से चाकू छीना। इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) कांग्रेस के सदस्यता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। जैसे ही हरीश रावत अपना संबोधन खत्म करने के बाद नीचे उतरे एक अधेड़ अचानक मंच पर पहुंच गया और संबोधन स्थल पर पहुंचने के बाद उसने माइक से जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहीं उसकी इस गतिविधि का जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और माइक बंद कर दिया तभी आक्रोशित अधेड़ ने अचानक छुरा (Man Reached Harish Rawat Stage With A Knife) निकाल लिया और जय श्री राम नहीं बोलने पर जान से मारने की धमकी दी।
युवक को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों वह टॉवर पर चढ़ गया था। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) से बात करने की जिद करने लगा। उसके खिलाफ यूथ कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी प्रभात साहनी ने पुलिस में तहरीर दी। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |