आजकल पासवर्ड हर किसी इंसान की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। हर व्यक्ति अपने मोबाइल फोन, बैंक अकाउंट और ऐप्स के लिए आसान पासवर्ड लगाते हैं। लेकिन कई बार Strong Password रखने का भी खामियाजा भुगतना पड़ जाता है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पासवर्ड भूलने की वजह से एक व्यक्ति को लगभग 16 लाख रुपये का चूना लग गया।

यह मामला कैलिफोर्निया का है जहां Stefan Thomas का व्यक्ति अपने Bitcoin अकाउंट का पासवर्ड भूल गया। पेशे से प्रोग्रामर Stefan ने पासवर्ड याद करने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें याद नहीं आ पाया है। Stefan Thomas को इस गलती की वजह से लगभग 16 लाख रुपये (160 मिलियन पाउंड) का नुकसान हुआ है।

आपको बता दें कि NORDPASS नाम की एक पासवर्ड मैनेजमेंट कंपनी ने वर्ष 2020 के सबसे कमजोर पासवर्ड्स की लिस्ट जारी की है। पिछले कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी 123456 सबसे कमजोर पासवर्ड्स की लिस्ट में नंबर एक पर है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 1 से लेकर 9 तक की गिनती यानी 1 2 3 4 5 6 7 8 9 है। तीसरे नंबर पर है PICTURE ONE है। बहुत से लोगों ने पासवर्ड की Spelling यानी Password का इस्तेमाल किया है और कई लोगों ने 123123 को अपना पासवर्ड बनाया है।

आप भूलकर भी ऐसे कमजोर Passwords का इस्तेमाल न करें क्योंकि, एक कमजोर Password आपकी हर निजी जानकारी को इंटरनेट पर लीक कर सकता है। ऐसे में आपको कंप्यूटर या फोन पर पासवर्ड बहुत सोच समझकर रखना चाहिए।

जानकारों का कहना है कि अगर आपको पासवर्ड याद नहीं रहता तो आप अपने एक पासवर्ड मैनेजर की सेवा ले सकते हैं। ज्यादातर पेड ऐप encrypted होते हैं जिन्हें हैक करना मुश्किल होता है।