ये कहानी इंग्लैंड के डर्बीशायर की है, जहां एक शख्स के गैराज में 47 साल से एक रेयर विंटेज कार धूल फांक रही थी, लेकिन वो इस बात से अनजान था कि कबाड़ में पड़ी ये कार बेशकीमती निकलेगी। हाल ही में उसे पता चला इस बेहद लिमिटेड एडिशन की कार के कई खरीददार मार्केट में हैं और मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हैं।

ये भी पढ़ेंः 21 वर्ष की आयु में कैसे दिखते होंगे भगवान श्रीराम, एआई ने बनाई ये सुंदर तस्वीर


इस कार का नाम Facel Vega HK 500 है। ये अपने जमाने (60 के दशक) की सबसे तेज चलने वाली कार में से एक है। उस समय इसके सिर्फ 96 मॉडल ही बनाए गए थे। इस कार का मॉडल काफी रेयर है। फिलहाल, अब गैराज में मिली इस कार की नीलामी की जाएगी। एक अंदाजे के मुताबिक, इसकी बोली करीब 3 करोड़ तक जा सकती है।

ये भी पढ़ेंः थड़ी वाले ने कप में पेशाब किया और उसी में दी ग्राहक को चाय, ये वीडियो देख मचा बवाल


जबसे शख्स को कार के बेशकीमती होने के बारे में पता चला है कि वह काफी उत्साहित है, जो कार गैराज में सालों से धूल फांक रही थी, अब उसे एकदम साफ-सुथरा करके रख दिया गया है। जल्द ही इसे रिपेयर के लिए भेजा जाएगा। क्योंकि, इतने साल तक गैराज में खड़े होने की वजह से कार कबाड़ जैसी दिखने लगी है। हालांकि, इसका इंटीरियर अभी भी शानदार दिखता है। Classic Car & Motorbike की नीलामी करने वाली संस्था H&H Classics के स्पेशलिस्ट माइक डेविस के मुताबिक, ये कार अपने आप में दुर्लभ है। दशकों बाद इसका बाहर आना एक स्पेशल मोमेंट है। नीलामी 26 अप्रैल से शुरू होगी। काफी लोग इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं।